शादी के स्टेज पर दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस,बेटी के डांस को देखकर बाप के आंखो से छलका आसूं,देखे वीडियो

शादी के स्टेज पर दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस,बेटी के डांस को देखकर बाप के आंखो से छलका आसूं,देखे वीडियो

Viral Dance: कुछ ही दिनों में शादी का सीजन शुरू हो जाएगा, और एक बार फिर सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े मजेदार वीडियोज वायरल होने लगेंगे. फेमस होने के लिए आजकल दूल्हा-दुल्हन शादी के मौके पर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनके चर्चे होने लगते हैं.

हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर ही अपने माता-पिता के लिए डांस कर रही है. वो तो फेमस हो ही रही है, पर उससे ज्यादा, लोग उसके पिता पर गौर कर रहे हैं जो बेटी का डांस (Bride dance on stage viral video) देखकर भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. उनकी भावनाएं सच्ची होंगी, आंसू भी असली होंगे, पर उनका रोना लोगों को काफी बनावटी लग रहा है, इस वजह से लोग शख्स का मजाक बना रहे हैं.

ट्विटर अकाउंट @desimojito पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक दुल्हन का वीडियो शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर अकेले डांस (bride father crying viral video) कर रही है. उसने ये डांस अपने माता-पिता को डेडिकेट किया है. गाना काफी भावुक करने वाला है. बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का गाना चल रहा है- "तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं." इस वीडियो के बारे में ज्यादा बताने से पहले हम ये साफ कर दें कि ये एक वायरल वीडियो है।

दुल्हन वीडियो में डांस कर रही है. तभी उसके बगल में खड़े उसके माता-पिता रोने लगते हैं. अचानक पिता इतनी तेजी से रोने लगते हैं कि वो सोफे पर बैठ जाते हैं. हर कोई उन्हें चुप कराने लगता है. दुल्हन भी उनके पास जाती है और चुप कराने लगती है. पिता का रोना काफी अटपटा सा है, उनके एक्सप्रेशन भी अजीब से हैं, बस वीडियो का यही पहलु लोगों को काफी गुदगुदा रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा- "ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो!" वहीं एक ने कहा कि दुल्हन के चेहरे पर दो किलो का मेकअप है. एक ने कहा कि वीडियो में ड्रामा ज्यादा लग रहा है, सच्चाई कम लग रही है. एक ने कहा कि पापा रो रहे हैं, पर लड़की का डांस नहीं रुक रहा है. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/desimojito/status/1717165940092088623?t=EwdcYkWpuwqJGrgWl5gkmw&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने