मां दुर्गा के प्रति इस बंदर की श्रद्धा देखकर हर कोई हैरान,पहले हाथ जोड़कर किया प्रणाम, फिर खाया प्रसाद,देखे वीडियो

मां दुर्गा के प्रति इस बंदर की श्रद्धा देखकर हर कोई हैरान,पहले हाथ जोड़कर किया प्रणाम, फिर खाया प्रसाद,देखे वीडियो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बंदर पहले मां दुर्गा को प्रणाम करता नजर आ रहा है. फिर वह उनके चरणों में बैठकर वहां रखे फलों को खाने लगता है.

मां दुर्गा के प्रति इस बंदर की श्रद्धा को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस बंदर का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव का है. जहां पूजा के पंडाल में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसी दुआरण अचानक से एक बंदर घुस आया. जिसे देखकर वहां हड़कंप मच गया. हालांकि बंदर ने वहां मौजूद किसी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वह सीधे माता की प्रतिमा के पास पहुंचा. पहले दोनों हाथ जोड़कर उसने प्रणाम किया और फिर मां के चरणों में अर्पित प्रसाद को ग्रहण करने लगा. बंदर की ऐसी भक्ति देख वहां मौजूद लोग भी चकित हो गए.

प्रसाद खाने के बाद बंदर बिना किसी वस्तु को नुकसान पहुंचाए अपने आप चला गया. बंदर का इस तरह से अचानक से आना और मां दुर्गा की प्रतिमा को हाथ जोड़कर प्रणाम करना, फिर प्रसाद खाकर चले जाना लोगों को बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार के रूप में देख रहे हैं. तुर्कपट्टी बाजार के रहने वाले राजकुमार गिरी इस घटना को चमत्कार के रूप में देख रहे हैं. उनका कहना है अपने व्यवहार के विपरीत बंदर का यह व्यवहार उसकी मां दुर्गा के प्रति भक्ति को प्रकट करता है. निश्चित रूप से यह एक चमत्कार है. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1717075457458286776?t=7j4MXsZmXWx_-RVLB5Teog&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने