एटा। जिले में घर से कोचिंग जा रही छात्रा का कार सवार युवक अपहरण कर ले गए। पिता ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि तीन अन्य किशोरियों को भी ले जाने की संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जैथरा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में पिता का कहना कि 28 सितंबर सुबह करीब 6.30 बजे 14 वर्षीय बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। जब सड़क पर पहुंची तो पहले से खड़े कार सवार अपहरण कर ले गए। आरोप है कि कार के पास अजय कुमार, अवधेश व दुशासन निवासी लालपुर जहांगीराबाद थाना जैथरा और मोहित निवासी गंगापुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी खड़े थे।
इन लोगों ने ही बेटी का अपहरण किया है। आरोप है कि पहले भी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं। आशंका है कि बेटी को कोई भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि किशोरी को ले जाने वाले एक दूसरे को जानते हैं। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी की तलाश की जा रही है।
वहीं थाना बागवाला में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को ले जाने की रिपोर्ट गांव के आलोक कुमार के खिलाफ लिखाई है। थाना अवागढ़ में पिता ने 15 साल की बेटी को ले जाने की रिपोर्ट गांव के शहजादे सहित चार के खिलाफ दर्ज कराई है। कोतवाली नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट अवनीश कुमार निवासी नगला भूरा थाना व जिला कासगंज सहित दो के खिलाफ लिखाई है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें