प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में मिली भारी खामियां,समस्त शिक्षको से मांगा गया स्पष्टीकरण

प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में मिली भारी खामियां,समस्त शिक्षको से मांगा गया स्पष्टीकरण

जौनपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से नामित सूर्य प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता व सतीश चन्द्र प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ ने शनिवार को मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय देवाकलपुर का निरीक्षण किया।

प्रीती सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं दीक्षा मौर्य अध्यापक निरीक्षण के दौरान पूर्वान्ह 9:30 पर उपस्थित हुई। जांच अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दिया। नामांकित 103 के सापेक्ष सिर्फ 32 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनता हुआ पाया गया। कक्षाध्यापकों द्वारा शिक्षक डायरी अद्यतन नहीं की गयी प्राप्त हुयी। विद्यालय मे पुस्ताकलय का अभाव पाया गया। कक्षा 2 मे अध्ययनरत छात्रों निपुण लक्ष्य के सापेक्ष अधिगम न्यून पाया गया। विद्यालय में प्राप्त कमियों के दृष्टिगत सम्बंधित विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज नामांकित 95 छात्राओं के सापेक्ष उपस्थित संतोषजनक नहीं पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओं का गणित विषय मे अधिगम स्तर न्यून पाया गया। आवासीय बालिका विद्यालय की खिड़कियों पर पर्दे का अभाव पाया गया। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर सबकुछ ठीक मिला। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने