प्रेमिका से मिलने आए युवक को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा,जमकर की पिटाई,इसके बाद उसे पुलिस को सौंपा

प्रेमिका से मिलने आए युवक को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा,जमकर की पिटाई,इसके बाद उसे पुलिस को सौंपा

पीलीभीत। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में युवती से मिलने उसके घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

दोनों पक्षों में इसको लेकर पंचायत हुई। जिसके बाद युवती पक्ष ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती में प्रेम प्रसंग है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना बुधवार को सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। एक युवती गांव में रिश्तेदारी में आई थी। युवक की भी इसी गांव में रिश्तेदारी है। युवती के रिश्तेदारी में आने की जानकारी पर युवक भी अपनी रिश्तेदारी में आ गया। घर में रिश्तेदारों के न होने पर युवती ने इसकी जानकारी युवक को मोबाइल पर देकर घर में बुला लिया। समीप की कुछ महिलाओं ने अनजान युवक के घर में घुसने की जानकारी आसपास की महिलाओं को दी।

कुछ ही देर में महिलाओं की भीड़ लग गई। इस गांव के लोग भी एकत्र हो गए। शोर-शराबा पर लोगों ने युवक को घर से पकड़कर पूछताछ के बाद पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद युवक और युवती पक्ष के रिश्तेदारों में घंटों पंचायत हुई। सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज आयुष कुमार ने बताया कि पंचायत के बाद युवती पक्ष के लोगों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने