लूट के मामले में आरोपी दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक मुठभेड़ में घायल,दूसरे को दौड़ाकर पकड़ा

लूट के मामले में आरोपी दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक मुठभेड़ में घायल,दूसरे को दौड़ाकर पकड़ा

जौनपुर। लूट के मामले में आरोपी दो बदमाशों से शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहा के पास जांच कर रही थी।

इसी बीच दो बदमाश बाइक से बरईपार की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। भागते समय बदमाशों ने फायरिग भी की। एक गोली मछलीशहर थानाध्यक्ष के बुलेट प्रुफ जैकेट से लगी।

पुलिस ने भी जबाबी फायरिग की। मुठभेड़ हुई और बदमाश अजय निषाद उर्फ जस्टिस (34) निवासी जोगियापुर कोतवाली जौनपुर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। ऐसे में उसे गिफ्तार कर लिया गया। वहीं मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया।

मौके से बाइक, तमंचा, खोखा बरामद हुआ। सीओ अतर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने