जालोर। जिले के भीनमाल में एक बार फिर शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें शहर के सरकारी विद्यालय का शिक्षक मंगलाराम बिश्नोई पिछले दिनों नाबालिग छात्रा को भगाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को 24 घंटे में बाड़मेर से दस्तयाब किया गया है. वहीं आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है.
साथ ही आरोपी शिक्षक को आज पोक्सो कोर्ट जालौर में पेश किया. जहां उसे जेल भेज दिया है, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि पिछले दिनों 21 अक्टूबर को पीड़िता के पिता ने भीनमाल पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी गई थी, जिस पर पुलिस ने मामले को तत्परता से लेते हुए आरोपी को 24 घन्टे में बाड़मेर से दस्तयाब किया गया और नाबालिक के साथ दुष्कर्म करना अनुसंधान में सामने आया. जिस पर आरोपी को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया और अग्रिम अनुसंधान जारी है. वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने भी विभाग के कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साभार जी मीडिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें