आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूरा रानी में बुधवार की दोपहर को करंट से झुलस कर मजदूर की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ला पूरा दीवान निवासी 40 वर्षीय बदरुज़्ज़मा मजदूरी का कार्य करता था।
रोज़ की भांति बुधवार की सुबह वह भी अपने घर से सुबह मजदूरी करने गया था। मोहल्ला पूरा रानी के मुबारकपुर नगर पालिका के पास दशहरा को लेकर मूर्ति बनाने का कार्य शुरू हो गया है। रोड के आसपास कई लोगों की गुमटी रखी हुई है। एक दुकानदार ने अपनी लोहे की सटर लगी गुमटी को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए मजदूरों को बुलाया था। अन्य मजदूरों के साथ बदरुज़्ज़मा भी लोहे की गुमटी हटाने के लिए उठाकर ले जा रहा था। मोहल्ले वासियों का कहना है कि उपर से होकर गये बिजली के केबिल कटा हुआ था। गुमटी को जब मजदूरों ने ऊपर उठाया तो गुमटी बिजली के कटे केबिल के संपर्क में आ गया। जिससे बदरुज्जमा करेंट से झुलस कर गिर गया। उसके सिर पर चोट से वह बेहोश हो गए। खबर पाकर बदरुज़्ज़मा के बड़ा बेटा तत्काल मौके पर पहुंचे और ई रिक्शा से अपने पिता को लेकर मुबारकपुर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मृत बदरुज्जमा के पांच पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें