श्रावस्ती। अक्सर होटलों में हिडेन कैमरे लगे होने की बातें समाने आती रहती है. ऐसे ही एक होटल में लड़के-लडकियों को किराए पर कमरे दिए जाते थे. इस दौरान कपल्स का हिडिने कैमरे से अश्लील वीडियो बना लिया जाता था.
पुलिस ने होटल के संचालक को गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला यूपी के श्रावस्ती का है. इकौना पुलिस ने श्रावस्ती के एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. संचालक पर आरोप है कि बिना पहचान पत्र के नाबालिक लड़के-लड़कियों को कमरा किराए पर देते हैं. होटल में अश्लील वीडियो भी बनाए जाते हैं. कुछ दिन पहले इकौना से एक लड़की को भगाया गया था. जिसमें पुलिस ने आरोपी राजन पटवा निवासी इकौना पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था.
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि श्रावस्ती स्थित एक होटल में किशोरी को लेकर युवक रुका था. होटल में आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाया था. इस पर पुलिस ने होटल की जांच की तो मामले की पुष्टि हुई. इस पर पुलिस ने होटल संचालक अशोक को अश्लीलता फैलाने का आरोपी बनाया और सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें