इंग्लैंड टू शाहजहांपुर वाली मर्डर मिस्ट्री में कोर्ट ने सुनाई सजा,पत्नी को फांसी, प्रेमी को उम्र कैद, जानें मामला

इंग्लैंड टू शाहजहांपुर वाली मर्डर मिस्ट्री में कोर्ट ने सुनाई सजा,पत्नी को फांसी, प्रेमी को उम्र कैद, जानें मामला

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंग्लैंड की रहने वाली एक एनआरआई पत्नी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. वहीं दूसरी ओर उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा के साथ 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

एडीजे कोर्ट के इस फैसले से मृतक की मां को सुकून मिला. उन्होंने कहा कि हम लोग कोर्ट से बार-बार फांसी की सजा की मांग कर रहे थे. दरअसल, आरोपी पत्नी ने इंटरनेशनल साजिश करते हुए अपने पति को इंग्लैंड से लाकर शाहजहांपुर में अपनी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. 9 साल के बेटे ने अपने पापा की हत्या का खुलासा करते हुए मां और उसके प्रेमी को सजा दिलाई है. एनआरआई पत्नी ने इंग्लैंड से लाकर अपने एनआरआई पति की ने हत्या को अंजाम इसलिए दिया था क्योंकि वह उसकी दाढ़ी से परेशान थी. उसकी संपत्ति के लालच में उसकी हत्या कर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी.

मामला थाना बंडा की बसंतापुर गांव का है, जहां सितंबर 2016 में पत्नी रमनदीप कौर अपने पति सुखजीत को साजिश के तहत भारत लाई थी. पहले पति सुखजीत और अपने प्रेमी गुरप्रीत की उसने दोस्ती कराई और दोनों के साथ भारत घूमने के बाद वह अपने ससुराल बसंतापुर आ गई. इस दौरान उसने प्रेमी को दुबई भेजने के लिए टिकट कराया और दिखाया कि वह दुबई चला गया. लेकिन उसने अपने प्रेमी को शाहजहांपुर में एक होटल में ठहरा दिया. इसके बात बसंतापुर की अपने फार्म हाउस पर रमनदीप कौर ने बिरयानी में नशा मिलाकर पति, सास,अपने दो बच्चों, दो कुत्तों को खिलाकर सुला दिया. रात में ही अपने प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिट्ठू को बुलाकर अपने पति सुखजीत की चाकू और हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और घटना को डकैती दिखाकर पुलिस को गुमराह कर दिया. अब कोर्ट ने आरोपी पत्नी को फांसी की सजा सुनाई है.

इंग्लैंड से बुलाकर पति की हत्या की

दरअसल, यह साजिश इंग्लैंड में ही एनआरआई पत्नी रमनदीप कौर ने रची थी. जब उसने अपने पति की बसंतापुर के फार्म हाउस में हत्या की तो उसके 9 साल के बेटे ने सब देख लिया था. उस दिन उसने मां की दी हुई नशीली बिरयानी नहीं खाई थी. फिर पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया. बता दें कि पंजाब की रहने वाली आरोपी रमनदीप कौर का इंग्लैंड में ही जन्म हुआ था. वही शाहजहांपुर के रहने वाले एनआरआई सुखजीत सिंह ट्रक ड्राइवर थे. घर वालों ने दोनों की शादी कर दी. इसी दौरान रमनदीप की दोस्ती गुरप्रीत उर्फ मिट्ठू से हो गई. बताया जा रहा है कि रमनदीप को अपने पति सुखजीत की दाढ़ी पसंद नहीं थी, जबकि उसके प्रेमी की दाढ़ी नहीं थी. इस बात को लेकर उसका सुखजीत से कई विवाद भी हुआ, लेकिन अपने धर्म के अनुसार उसने दाढ़ी नहीं काटी.

शाहजहांपुर पुलिस के इस इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री का न केवल खुलासा किया, बल्कि परिवार को इंसाफ भी मिला है. इस हत्याकांड में अहम कड़ी सुखजीत सिंह का 9 साल का बेटा बना, जिसने अपनी मां को अपने पिता की हत्या करते हुए देखा था. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने