आगरा। आगरा में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने शादी की पहली रात में ही अपनी पत्नी से कुछ ऐसा करने की जिद करने लगा कि पत्नी वह दंग रह गई. इसके बाद दूल्हा हर रात अपनी पत्नी से यह नाजायज जिद करने लगा.
आरोप है कि पत्नी के मना करने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. समस्या इतनी बढ़ गई कि महज तीन महीने बाद ही शादी टूटने की नौबत आ गई.
मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसके पति ने शादी की पहली रात में ही उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर संबंध बनाए. इसके बाद वह हर रात उसे वीडियो देखने पर मजबूर करने लगा. महिला ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद वह रोज महिला का मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.
पत्नी ने छोड़ दिया ससुराल
मजबूर महिला ने अपने पति से तंग आकर सुसराल छोड़ दिया. वो मायके जाकर रहने लगी. इसके बाद जैसे-तैसे महिला ने अपने परिवार वालों को समस्या बताई. इसके बाद लड़की परिवार वालों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पति का आरोप
पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की इसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी उसे पसंद नहीं करती. इसी वजह से उसके साथ नहीं रहना चाहती. वह सब झूठे आरोप लगा रही है. उस सबका कोई मतलब ही नहीं है. दोनों पति-पत्नी को काउंसलर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. पत्नी ने कहा कि वो अपने पति को सुधारने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन अब उसे माफ नहीं करना चाहती. साभार न्यूज 18.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें