ई-रिक्शा चालक महिला ने पुलिसकर्मी पर जमकर बरसाई चप्पल,पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में,देखे वीडियो

ई-रिक्शा चालक महिला ने पुलिसकर्मी पर जमकर बरसाई चप्पल,पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में,देखे वीडियो

गाजियाबाद । एक ई-रिक्शा चालक महिला ने पुलिसकर्मी पर जमकर चप्पल बरसाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो यूपी के गाजियाबाद का बताया जा रहा है. इंदिरापुरम के कनावनी पुस्ता के पास सरेराह यातायात पुलिस के दरोगा (टीएसआई) को एक महिला ने चप्पल से पीट दिया.

दरोगा का ई रिक्शा चालक महिला से रिक्शा पीछे हटाने को कहने को लेकर विवाद हुआ. घटना के बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं दरोगा की शिकायत पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

वायरल वीडियो में हाथ में चप्पल लिए महिला और दरोगा के बीच गुथमगुथा हो रही है. दरोगा महिला को अपने से हटाने का प्रयास कर रहा. महिला अभद्रता करते हुए लगातार दरोगा पर चप्पल मारनी शुरू कर देती है. वीडियो बनने की जानकारी होने पर दरोगा एकदम चपचुप हो जाता है. साभार एलआर।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/priyarajputlive/status/1711791342425395392?t=zsbXjJSKLGl0jQ3oTYKhFg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने