विवाहिता को परेशान करना एक मजनू को पड़ा भारी,युवकों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर की धुनाई

विवाहिता को परेशान करना एक मजनू को पड़ा भारी,युवकों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर की धुनाई

मेरठ। जिले में विवाहिता को परेशान करना एक मजनू को भारी पड़ गया। युवकों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड पर शुक्रवार सुबह एक मजनू की युवकों ने जमकर पिटाई कर दी।

बताया गया कि आरोपी युवक कई दिन से एक विवाहिता को परेशान कर रहा था।

बताया गया कि शुक्रवार सुबह विवाहिता सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान आरोपी युवक अपने मोबाइल फोन से विवाहिता की वीडियो बनाने लगा था। जिसका महिला ने विरोध किया। उधर, महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की।

बताया गया कि भीड़ आरोपी युवक को पीटते हुए करीब एक किलोमीटर तक ले गई। वहीं, हंगामा होता देख सड़क पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले आई। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने