अराजक तत्वों ने मस्जिद में घुसकर की तोड़फोड़,हैण्डपम्प उखाड़ा गया एवं पंखा किया छतिग्रस्त,देखे वीडियो

अराजक तत्वों ने मस्जिद में घुसकर की तोड़फोड़,हैण्डपम्प उखाड़ा गया एवं पंखा किया छतिग्रस्त,देखे वीडियो

जौनपुर। नवरात्रि समापन के बाद 24 अक्टूबर को दशहरा मेला एवं माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जहाँ पूरी मुस्तैदी से रात भर तैनात रही वही दूसरी तरफ अराजक तत्वों ने एक मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मचाया उत्पाद।

बताते चलें कि नगर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर निवासी "हाफिज" मोहम्मद अकरम पुत्र स्वर्गीय अहमद जौनपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर पाँच के निकट की मस्जिद जो छोटी लाइन के नाम से जाना जाता है पर इमामत का कार्य करते हैं। जिन्होंने थाना कोतवाली पुलिस को अराजक तत्वों द्वारा मस्जिद में तोड़फोड़ के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराया हैं कि दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को समय तकरीबन 7:30 बजे के आस-पास मस्जिद पर 10 से 12 की संख्या में कुछ लोगों द्वारा ईंट और पत्थर फेंकते हुए मस्जिद का गेट तोड़कर मस्जिद में तोड़-फोड़ करते हुए जमकर ताण्डव किया गया।यही नहीं उन अराजक तत्वों द्वारा मस्जिद में लगा हैण्डपम्प उखाड़ा गया एवं पंखा तोड़ा गया, बिजली का बोर्ड तोड़ा गया, लाउडस्पीकर और चारपाई, कालीन, चंदे की पेटी को तोड़कर उसमें रखा सब पैसा निकाल कर ले गए। यही नहीं जाते-जाते उन अराजक तत्वों द्वारा मस्जिद में लगे नल, दिवाल घड़ी भी तोड़ दिया गया। मस्जिद में हुए तोड़फोड़ के बाद बिखरे सामान का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।बताते चलें कि उस मस्जिद में रहने वाले "हाफिज" मोहम्मद अकरम को मस्जिद में हुई तोड़फोड़ एवं अराजक तत्वों द्वारा मस्जिद का सामान उठा ले जाने की जानकारी तब हुई जब वह रात की नमाज पढ़ने तकरीबन 8 बजे पहुंचे तो देखा कि मस्ज़िद में तोड़-फोड़ एवं पथराव हुआ है जिसकी सूचना मोहम्मद अकरम "हाफिज" द्वारा स्थानीय जीआरपी थाना एवं 112 नं0 पुलिस को दिया गया। जिस पर जीआरपी एवं मौके पर पहुँची 112 पुलिस द्वारा कहा गया की यह मामला हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आता है आप इस मामले की जानकारी संबंधित थाना एवं चौकी को देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवा लें। जिसके पश्चात "हाफिज" द्वारा स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए उन अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की अपील की गुहार लगाई गई है। साभार टीएम।

देखे वीडियो 👇
https://youtu.be/mVJkv81Lq0o?si=aJ-23foORShSl4ut

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने