आजमगढ़। चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल छात्र की मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम को शव घर पहुंचने पर परिजनों ने खरिहानी-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित नरेहथा गांव के पास जाम लगा दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग बाधित रहा है। एसडीएम सदर के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जहानगंज थाना क्षेत्र के नरेहथा ग्राम निवासी सुमित कुमार (18) पुत्र कैलाश राम बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह अपनी बहन को लेकर मंगलवार को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज गया था। मेडिकल कालेज में गांव के दिव्यांश यादव व बृजभान चौहान तथा चक्रपानपुर निवासी शैलेश यादव भी गए थे। सुमित कुमार अपनी बहन के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो उक्त लड़कों ने छींटाकशी की। सुमित कुमार ने विरोध किया को विवाद हो गया और दोनो पक्ष में मारपीट हो गई। जिसमें सुमित कुमार को अंदरुनी काफी चोट आई। मामला स्थानीय चौकी पर पहुंचा पुलिस ने लड़कों के विवाद को गंभीरता से न लेते हुए दोनों पक्ष में सुलह करा दिया। घायल सुमित की हालत शाम को बिगड़ गई, परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। डॉक्टर ने रेफर कर दिया। घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की रात में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
युवक की मां का आरोप है कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई की। डरा धमका कर जबरदस्ती समझौता कराए। सुमित तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पिता कैलाश की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की शाम करीब साढे़ चार बजे पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा। परिजनों ने शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर जहानगंज व मेंहनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को शासन के स्तर पर हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने शाम करीब छह बजे जाम समाप्त किया। इसके बाद पुलिस को राहत मिली आवागमन सामान्य हुआ। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें