अजब गजब। सगी और सौतेली मां को छोड़िए, अगर कोई अपने हाथ से किसी छोटे बच्चे को पालता भी है, तो उसकी भावना उसके लिए काफी पवित्र होती है. वो कितना भी बड़ा हो जाए, उसे छोटा ही लगेगा. ऐसे रिश्तों में ये चीज़ मायने नहीं रखती है कि वो लड़का है या लड़की, पालने वाले के लिए वो सिर्फ बच्चा ही होता है.
हालांकि कुछ केस ऐसे होते हैं, जिसमें मामला बिल्कुल ही अलग हो जाता है.
रूस में हाल ही में एक महिला ने अपने गोद लिए हुए बेटे से शादी करके सुर्खियां बटोरी हैं. आज हम आपको वहीं की एक ऐसी महिला से भी मिलवाएंगे, जिसने अपने ही सौतेले बेटे से शादी करके दो बच्चे भी पैदा कर लिए हैं. महिला जब घर में आई थी, तो बच्चे की उम्र काफी कम थी और वो उसकी मां ही कहलाई. हालांकि बेटे को बड़ा होता देख महिला का मन मचल गया और वो उसके बच्चों की मां बन बैठी.
बेटे पर ही फिदा हो गई मां
मरीना बाल्मेशेवा नाम की 38 साल की महिला ने एलेक्सी शाविरिन ने शादी की थी. उस वक्त एलेक्सी का 7 साल का बेटा था और घर में रहने हुए मरीना ने ही सौतेले बेटे को पाला-पोसा. बच्चे के पिता के साथ शादी में रहते हुए मरीना ने कुल 4 बच्चे एडॉप्ट किए थे, जो अब एलेक्सी के साथ रहते हैं. मरीना ने बेटे के साथ साथ रिलेशनशिप तभी शुरू कर ददिया था, जब वो उसके पिता के साथ शादी में थी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी की छुट्टियों में घर आने के बाद उनका रिश्ता शुरू हुआ और मरीना सौतेले बेटे से शादी करने के लिए उसके पिता से अलग हो गईं. अब उनके दो बच्चे भी हैं.
मां कहलाएं या दादी?
रूस में सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलैरिटी बटोर चुकीं मरीना को अपने सौतेले बेटे से शादी किए अच्छा वक्त बिता चुकी है. व्लादिमीर के पिता और मरीना के एक्स हस्बैंड को ये रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन वे अब मजबूर हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसके और उसके बेटे के साथ भी धोखा किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मरीना ने व्लादिमीर को 'दुनिया में सबसे आकर्षक नीली आंखों वाला मर्द' बताया है. वो बताती है कि सौतेले बेटे से शादी में वो खुश और संतुष्ट है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें