लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के हुए विवाद में रि.IAS अधिकारी ने महिला को जड़ा थप्पड़,देखे वीडियो

लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के हुए विवाद में रि.IAS अधिकारी ने महिला को जड़ा थप्पड़,देखे वीडियो

नोएडा। सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में कथित तौर पर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के विवाद में एक रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी ने महिला को थप्पड़ मार दिया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, एक अन्य वीडिया में महिला का पति भी पूर्व अधिकारी से मारपीट करता दिख रहा है।

जानकारी के अनुसार, 49 सेकेंड के एक वायरल वीडियो में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की बात पर एक महिला और रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी लिफ्ट के अंदर ही आपस में एक दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक लड़की भी कुत्ते को ले जाती दिख रही है। कथित तौर पर अधिकारी जब उसका वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल फोन निकालता हैं तो महिला उस अधिकारी का मोबाइल फोन छीनकर लिफ्ट से बाहर फेंक देती है। इसके बाद वह अधिकारी भी महिला को थप्पड़ मार देता है। इतना ही नहीं, लिफ्ट के बाहर निकलने पर भी महिला और अधिकारी के बीच हाथापाई होती दिख रही है।

वहीं, एक अन्य वीडियो में महिला का पति भी अधिकारी के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है। महिला और उसका पति भी पूर्व अधिकारी को पीटते दिख रहे हैं। इस बीच सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर आकर अधिकारी को बचाया। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि डॉग को लिफ्ट में ले जाने को लेके विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से बात की जा रही है। प्रथम जानकारी में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर के शहरों की हाउसिंग सोसाइटियों की लिफ्टों में पालतू जानवरों को ले जाने को लेकर इस तरह की झड़पें अब आम बात हो गई हैं। अब समय आ गया है कि किसी भी बड़ी घटना से बचने के लिए इसके लिए कड़े नियम बनाए जाएं और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए। साभार एचटी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1719178593283240307?t=gKKe_J4sGjLu5tS1ijaKOA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने