नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक स्कूली छात्रा के साथ कई बार क्लास में अश्लीलता की गई। छात्रा सेक्टर-100 के एक नामी स्कूल में 11वीं में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि उसी के क्लास में पढ़ने वाले पांच लड़के उसके साथ गंदी हरकत और मारपीट किए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस शिकायत से पहले छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल और डायरेक्टर को ईमेल भी लिखा था। छात्रा ने ईमेल में वो सारी बातें बताई थीं जिससे वो परेशान थी। लेकिन स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोई भी ऐक्शन नहीं लिया गया। अब छात्रा के वो ईमेल सामने आए हैं।
पहले प्रिंसिपल को लिखा ईमेल
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने सबसे पहले 9 अक्टूबर को स्कूल के प्रिंसिपल को मेल लिखा। उसने लिखा, 'यह लड़का मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट कर रहा है। वो अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। ये जब हो रहा था तब उसके दोस्त भी उसके साथ हंस रहे थे। उसने सभी हदें पार कर दी हैं। कृपया इस संबंध में कुछ करें।' छात्रा ने यह ईमेल अंग्रेजी भाषा में लिखा था। उसने ये मेल तीन अध्यापकों और स्कूल के डायरेक्टर को भी भेजा था।
फिर डायरेक्टर को मेल लिख सुनाई आपबीती
प्रिंसिपल को मेल लिखने के बाद छात्रा ने अगले दिन स्कूल के डायरेक्टर को मिल लिखा। उसने लिखा, 'यह ईमेल कल दोपहर में हुई घटना को लेकर है। उस लड़के ने पहले मुझे अपने बेंच पर बुलाया। वहां उन लोगों ने मुझे एक लड़के को किस करने को कहा। वो लोग बार-बार लड़के को किस करने को कह रहे थे। मैंने जब ऐसा करने से मना किया तब उसने मुझे अपने एक दोस्त के साथ सेक्सुअल एक्टिविटी करने को कहा। मैं वहां से चली गई लेकिन वो लोग मुझे गाली दे रहे थे। वो लोग मेरे शरीर के अंग को लेकर कमेंट कर रहे थे। बार-बार मना करने के बावजूद वो लोग मुझे परेशान कर रहे थे और मुझे धमकी दे रहे थे। वो लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे और हंस रहे थे।'
जानकारी के मुताबिक, ईमेल लिखने के बाद स्कूल के लड़कों को इस बारे में पता चल गया। इसके बाद लड़कों ने छात्रा को स्कूल में ही पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि लड़कों ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लड़की के साथ अश्लीलता करने वाले पांचों लड़के नाबालिग हैं। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें