कानपुर । जिले में एक बुजुर्ग और एक महिला का बीच सड़क गुत्थम-गुत्था करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये दोनों ससुर और बहू हैं, जिनका मकान को लेकर विवाद चल रहा है।
मंगलवार को यह विवाद बढ़ गया और माकन की चाभी को लेकर दोनों में बीच रोड पर ही दंगल शुरू हो गया।
बता दें कि ससुर और बहू के बीच की यह दिलचस्प लड़ाई कानपुर के नौबस्ता इलाके में मंगलवार को हुई। जहां WWE के रेसलर्स की तरह ससुर-बहू सड़क पर लड़ते दिखे। इस दौरान ससुर ने पहले बहू को पीछे से आकर जोर से पकड़ लिया। बहू ने पहले ससुर से खुद को छुड़वाया और फिर उन्हें उठाकर जमीन पर उल्टा पटक दिया। उस दौरान मोहल्ले वाले यह पूरी लड़ाई देखते रहे।
पति की हो चुकी है मौत
वहीं किसी ने लड़ाई का वीडियो भी बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार नौबस्ता की रहने वाली रश्मि शुक्ला के पति वैभव शुक्ला का 2 साल पहले निधन हो गया था। जिसके बाद वह एक स्कूल में टीचर की नौकरी करने लगीं। नौकरी के चलते वह सास और बच्चों को लेकर दूसरे घर में रहने लगीं। लेकिन उनका कुछ सामान पति के पुश्तैनी मकान में ही रखा था।
पुश्तैनी मकान को लेकर है लड़ाई
उधर, पिछले कुछ दिनों से रश्मि के ससुर वेद प्रकाश पुश्तैनी मकान को बेचने की बात कहने लगे। लेकिन रश्मि का कहना है कि ये उसके पति का घर है और वो इसे बेचना नहीं चाहती। रश्मि की सास भी उसके ही पक्ष में हैं। वो भी नहीं चाहतीं कि ससुर वेद प्रकाश मकान को बेचें।
ससुर ने किया मकान का सौदा
लेकिन बवाल तब शुरू हुआ जब पता चला कि ससुर ने किसी से मकान का सौदा कर दिया है। रश्मि के अनुसार मंगलवार को उसे पता चला कि ससुर किसी बिल्डर के साथ मिलकर मकान में आए हैं और उनका सामान घर से बाहर निकाल रहे हैं। बस फिर क्या था, रश्मि फौरन वहां पहुँच गई।
चाभी को लेकर गुत्थम-गुत्था, ससुर को पटका
रश्मि ने बताया कि उसने वहां पहुंचकर ताला जड़ दिया। जिसके बाद ससुर चाभी छीनने की कोशिश करने लगे। यह वीडियो उसी दौरान का है जब ससुर रश्मि से मकान की चाभी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। बहू 'रश्मि' ने बताया कि ससुर पीछे से भागते हुए आए और उन्होंने उसे जोर से पकड़ लिया। बड़ी मुश्किल से उसने खुद को छुड़वाया। फिर जब दोबारा वो दोबारा उसकी तरफ आने लगे तो सेल्फ डिफेंस में उसने अपने ससुर को पटक दिया।
आपको बता दें कि इस दौरान रश्मि के दोनों बच्चे, दादा और मम्मी के बीच हो रहे इस पूरे दंगल लप देख रहे थे। मोहल्ले वाले और रह चलते लोग भी वहां रुककर पूरे तमाशे को देख रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस दोनों के थाने ले गई। जहां जैसे-तैसे उन्हें शांत करवाया गया। एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि ससुर-बहू में से किसी ने भी कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ShivamG27190108/status/1709524221418983863?t=5pDcXvNCR3cJZ-8SZcKj-w&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें