10 साल बाद भाइयों ने लिया बहन का बदला,बहन पर तेजाब फेंकने वाले युवक को भाइयों ने कुल्हाड़ी से मार डाला

10 साल बाद भाइयों ने लिया बहन का बदला,बहन पर तेजाब फेंकने वाले युवक को भाइयों ने कुल्हाड़ी से मार डाला

गोरखपुर। जिले में 2 सगे भाइयों ने एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और लाश को करीब 200 मीटर घसीटकर नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि 10 पहले मृतक ने आरोपी भाइयों की बहन पर तेजाब फेंक दिया था, जिसका बदला पीड़ित युवती के दोनों भाइयों ने अब लिया है।

बता दें कि पूरी घटना गोरखपुर के गीडा इलाके के पिपरी की है। 35 वर्षीय मृतक युवक का नाम उमेश चौहान, जो यही का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाली की रात अचानक उमेश घर से गायब हो गया। परिजनों ने कई जगह उमेश को ढूँढा लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन करने गई तो पता चला कि गांव के पास नई कॉलोनी के नजदीक काफी खून फैला हुआ है। यह देख परिजनों और पुलिस को हत्या की आंशका हुई। गांव के लोगों से पूछताछ की गई तो 10 साल पुरानी रंजिश की बात सामने आई। शक के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी भाई उपेंद्र को उठाया। उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल लिया।

दिवाली पर मिला मौका

इसी बीच दिवाली के दिन उपेंद्र को मौका मिला और उसने अपने भाई के साथ मिलकर उमेश को मार डाला। उपेंद्र ने बताया कि उन्होंने उमेश की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की। इसके बाद उसके शव को राप्ती नदी में फेंक दिया। बताते चलें कि SDRF की टीम राप्ति नदी में उमेश के शव की तलाश कर रही है। मगर अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने