हाथरस । जिले में बिन ब्याही 10वीं की छात्रा ने अस्पताल के शौचालय में बच्ची को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा और उसकी मां नवजात बच्ची को वहीं छोड़कर जाना चाहती थी, लेकिन बच्ची शौचालय की सीट में फंस गई।
जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने नवजात बच्ची को शौचालय की सीट से निकाल कर स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती किया। फिलहाल बच्ची और छात्रा दोनों स्वस्थ्य हैं।
माँ बनी हाईस्कूल की बिन ब्याही छात्रा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माँ बनी हाईस्कूल की छात्रा की मथुरा जिले के एक गांव में ननिहाल है। छात्रा की मां ने बताया कि बेटी अपनी ननिहाल में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रही है। इस दौरान उसके एक युवक से नजदीकी संबंध हो गए। वह कब गर्भवती हो गई, उसे पता ही नहीं चला। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है और वह बिन ब्याही ही मां बन गई।
पेट दर्द की शिकायत, दिया बच्ची को जन्म
छात्रा की माँ के अनुसार, 12 नवंबर यानी रविवार की देर शाम को छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। छात्रा ने परिजनों से पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए शहर के बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन युवती की हालत देखकर चिकित्सक व स्टाफ को कुछ समझ नहीं आ रहा था।
शौचालय में बच्ची का जन्म
इतने में युवती अस्पताल के शौचालय में गई और वहां उसने बच्ची को जन्म दे दिया। लेकिन बच्ची शौचालय की सीट में फंस गई। जब इसकी जानकारी चिकित्सक व अस्पताल के स्टाफ को हुई तो खलबली मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना जिला महिला अस्पताल के अधिकारियों को दी गई।
शौचालय की सीट में फंसी नवजात
उधर, स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद टॉयलेट की सीट में फंसी बच्ची को बाहर निकाला। जच्चा और बच्चा दोनों को जिला महिला अस्पताल लाया गया। यहां बच्ची को जिला महिला अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।
गर्भवती होने का नहीं चला पता
बच्ची को जन्म देने वाली 10वीं की छात्रा ने बताया कि उसके 11वीं में पढ़ने वाले एक युवक से नजदीकी संबंध हो गए थे। लेकिन वह कब गर्भवती हो गई, उसे पता ही नहीं चला। छात्रा का कहना है कि उसे एक गंभीर बीमारी है, जिस कारण उसे गर्भवती होने के बारे में पता नहीं चला। हालांकि, इस बीमारी के बारे में युवती ने कुछ नहीं बताया।
प्रेमी ने फोन उठाना किया बंद
वहीं जब इस बारे में उसने फोन कर युवक को जानकारी देने का प्रयास किया, तो युवक ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इधर, छात्रा की मां का कहना है कि "बच्ची को हम लोग नहीं अपनाना चाहते हैं। हम लोग चाहते हैं कि इस बच्ची को कोई ले ले। वैसे हम लोगों का यही प्रयास रहेगा कि उनकी बेटी के साथ जिसके संबंध रहे हैं, वह शादी कर ले।"साभार वन इंडिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें