जौनपुर के लोटा तिवारी उर्फ अनूप तिवारी के लीड रोल वाली फिल्म 'हम नहीं सुधरेंगे' में एक साथ होंगे 10 कॉमेडियन

जौनपुर के लोटा तिवारी उर्फ अनूप तिवारी के लीड रोल वाली फिल्म 'हम नहीं सुधरेंगे' में एक साथ होंगे 10 कॉमेडियन

जौनपुर। बदलती भोजपुरी सफलता की ओर बढ़ रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकिं इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जहां 10 कॉमेडियन एक साथ एक ही फिल्म में आपको कॉमेडी करते दिखने वाले हैं.

फिल्म का नाम है 'हम नहीं सुधरेंगे' है. वैसे तो इस फिल्म की ढ़ेरों खासियत हैं, पर सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म के हीरो हीरोइन हैं. अपनी कॉमेडी स्किल से दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन लोटा तिवारी उर्फ अनूप तिवारी फिल्म में बतौर लीड हीरो आपको एक्टिंग करते हुवे दिखने वाले हैं. फिल्म की हीरोइन चांदनी सिंह है और उनके अलावा इनमें 10 कॉमेडियन में मनोज सिंह टाइगर, संजय पांडे, आनन्द मोहन, सीपी भट्ट, संजय वर्मा, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, वीआईबी वीरेंद्र, महेश आचार्या, संतोष श्रीवास्तव आपको अभिनय करते हुए दिखने वाले हैं. इसके अलावा धीरज सिंह कृष, सुधीर सिंह, माया यादव, श्रुति राव, मधु सिंह राजपूत, अनुराधा यादव, गजेंद्र तिवारी और प्रमोद चोखानी भी अहम भूमिका में दिखने वाले हैं.

रूंगटा फिल्म के बैरनर तले बनी फिल्म हम नहीं सुधरेंगे के निर्माता आनन्द रूंगटा हैं जबकि निर्देशक सुनील मांझी हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले, तहसील शाहगंज, पट्टी नरेन्द्रपुर गांव के रहने वाले कॉमेडियन लोटा तिवारी 2002 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. खासकर इन्हें पावर स्टार पवन सिंह के साथ शानदार केमेस्ट्री में देखा जाता है. तमाम भोजपुरी फिल्मों के अलावा पवन सिंह के फेवरेट एक्टर लोटा तिवारी ने हिंदी टीवी सीरियल में भी अपने कलाकारी का डंका बजाया हैं, जिनमें भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर, शुभ लाभ, डिटेक्टिव डी टू मंगलम दंगलम, परमावतार, श्री कृष्णा, क्योंकि तुम ही हो जैसे नाम शामिल हैं.

हम नहीं सुधरेंगे फिल्म में लीड रोल करते हुवे लोटा तिवारी कहते हैं, आज का समाज देखते हुए इस फिल्म की कहानी के माध्यम से लोगों तक मनुष्य के अंदर समाज के अंदर जो कुरीतियां चल रही है उसको इस फिल्म के माध्यम से निकलने का प्रयास किया गया है. फिल्म सामाजिक वा पारिवारिक हास्य से भरपूर है. अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुवे लोटा तिवारी ने कहा- हम नहीं सुधरेंगे फिल्म में एक हीरोइन है और 10 कॉमेडियन. मैं इस फिल्म में लीड का कार्य कर रहा हूं. यूं कहें की इस फिल्म में जो कार्य करने का सौभाग्य मुझे मिला हुआ है उसका पूरा श्रेय प्रोड्यूसर आनंद रूठा और डायरेक्टर सुनील मांझी को जाता है. मैं धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने मुझे एक कॉमेडियन होने के बावजूद फिल्म की कहानी में हीरो वाला किरदार दिया है.

हम नहीं सुधरेंगे फिल्म का फर्स्ट पोस्टर एन्ड टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रचने को तैयार है. रियालिटी तो ये है कि लोटा तिवारी और चांदनी सिंह की लव व कॉमेडी केमेस्ट्री कैसी लगेगी बड़े पर्दे पर इस बात का बेसब्री से फैन्स व दर्शकों को इंतजार है. इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने