सीसी रोड व पुलिया के निर्माण के लिए हुआ टेंडर ,23 लाख की लागत से कराया जाएगा काम

सीसी रोड व पुलिया के निर्माण के लिए हुआ टेंडर ,23 लाख की लागत से कराया जाएगा काम

जौनपुर। उत्तर प्रदेश क्षेत्र समिति व जिला परिषद निर्माण कार्य के तहत जिला पंचायत सीसी व पुलिया का निर्माण कराएगा। इसके तहत 23 लाख की लागत से काम कराया जाएगा। इसमें दो सीसी रोड व दो पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।

इसके निर्माण के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया(टेंडर) किया गया था लेकिन निर्धारित आवेदन न आने से पुन: कराया जाएगा।
इसके तहत शाहगंज सोंधी ब्लाक के बड़ागांव बाजार के लिंक पिच रोड से मोहदीसराय जमुनिया के पास माइनर पर सीसी रोड व पुलिया बनाया जाना है। यह 14.31 लाख की लागत से बनेगा। मुफ्तीगंज ब्लाक के बिजईपुर में 8.14 लाख की लागत से सीसी रोड बनाया जाएगा। इसी तरह सदर तहसील के वाजिदपुर तिराहा में नाला के ऊपर पुलिया का निर्माण 64 हजार रुपये कराया जाएगा।
इन सभी कार्यों को तीन माह के अंदर पूर्ण करना है। इसके लिए 16 नवंबर तक प्रारंभिक प्रक्रिया(टेंडर) मांगी गई थी, जिसमें सभी पर न्यूनतम तीन निविदा आने चाहिए थे, ऐसा न होने पर इसके लिए पुन: 14 दिसंबर तक प्रारंभिक प्रक्रिया(टेंडर) शुरू की जाएगी। जिससे विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। इस बाबत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जेपी मौर्या ने बताया कि इन तीन जगहों पर दो सीसी रोड व दो पुलिया निर्माण कराया जाना है। इस पर नियमत: तीन निविदा आनी चाहिए, ऐसा न होने पर पुन: आमंत्रित किया गया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने