आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव के पास गुरुवार को बालवरगंज से गंगुआ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर अचानक नहर में पलट गयी | हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 2 लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार रामअवध पुत्र बिहारी व ध्रुप पुत्र करमू निवासीगण गंगुआ, मकान बनवाने के लिए बालवरगंज से ट्रैक्टर - ट्राली पर सीमेंट लोड किये तथा ट्रैकटर पर बैठ कर नहर के रास्ते गंगुआ घर की ओर जा रहे थे । बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था तथा गोपलापुर गांव के पास नहर पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया । इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तो कूद गया परन्तु रामअवध व ध्रुप ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी । आस पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से नहर मे गिरी ट्रैक्टर व ट्राली को हटा कर दबे दोनों शव को बाहर निकाला तथा विधिक प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। साभार हि.स।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें