पल्सर सवार तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को गोली मारकर 30 हजार रुपये लूटकर फरार

पल्सर सवार तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यवसायी को गोली मारकर 30 हजार रुपये लूटकर फरार

जौनपुर। दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे एक सराफा व्यवसायी को बदमाशों ने बुधवार की शाम गोली मारकर 30 हजार रुपये के आभूषण लूट लिया। घटना मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परशुपुर चौराहे के पास हुई।

घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उसके पैर में गोली लगी है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मछलीशहर के उमराना निवासी अशोक सोनी(38) पुत्र गुलाब सोनी की खाखोपुर बाजार में आभूषण की दुकान है। बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे दुकान बंद करके वह बाइक से घर जा रहे थे। परशुपुर चौराहे पर पल्सर सवार तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पहले से ही मौजूद थे। अशोक के पहुंचने पर बदमाशों ने रुकने का इशारा किया। गाड़ी बढ़ाने पर बदमाश बाइक से ही पीछा करते हुए 50 कदम की दूरी पर दाहिने पैर में गोली मार दी। उसी समय व्यवसायी का बैग सड़क पर गिर गया और वह बगल में खंदक में चला गया। बदमाश बैग लेकर भाग गए। बैग में 150 ग्राम चांदी थी जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है। घटना के बाद मछलीशहर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में पहुंचाया। जहां चिकित्सक डा.आरके यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
आभूषण व्यवसायी के दाहिने पैर में बदमाश गोली मारकर 150 ग्राम चांदी लूटकर भाग गए। दुकानदार के पास कोई व्यक्ति चांदी गिरवी रखने आया था, उसी को वह साथ लेकर घर लौट रहा था। तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जल्द गिरफ्तारी करके खुलासा किया जाएगा। घायल का उपचार कराया जा रहा है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने