साली से मिलने उसके ससुराल आए जीजा की बात उनके ससुराल वालों गुजरा नागवार,जमकर की पिटाई, फिर..

साली से मिलने उसके ससुराल आए जीजा की बात उनके ससुराल वालों गुजरा नागवार,जमकर की पिटाई, फिर..

जौनपुर। जफराबाद में क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सोमवार को साली से मिलने उसके ससुराल आए जीजा को लोगों ने जमकर पिट दिया। लोगों ने बीच बचाव करके जीजा को बचाया।गांव निवासी एक युवक की शादी मई महीने में वाराणसी के बड़ा गांव के पास हुई थी।

शादी के बाद से ही उसका का बड़ा साढू युवक की पत्नी से मिलता था। यह बात युवक के घर वालों को नागवार लगी। अचानक सोमवार की शाम को जब उसका साढू पुन: घर आया तब युवक के परिवार के लोग उसको भगाने लगे। इसका वह विरोध किया तो लोगों ने पीट दिया। पिटाई से झल्ला कर उसने 112 डायल को कॉल कर बुला लिया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने