छात्रा की हत्या को लेकर थानाध्यक्ष का गैर जिम्मेदाराना बयान,घटना भले ही मेरे क्षेत्र में कार्रवाई दूसरे एसओ को करना होगा

छात्रा की हत्या को लेकर थानाध्यक्ष का गैर जिम्मेदाराना बयान,घटना भले ही मेरे क्षेत्र में कार्रवाई दूसरे एसओ को करना होगा

जौनपुर। द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली एक छात्रा की निर्मम हत्या को लेकर बरसठी थाने की पुलिस तनिक भी गम्भीर नजर नहीं आ रही है। रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी छात्रा की हत्या को लेकर बरसठी के थानाध्यक्ष का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना लगा।

उनका साफ साफ कहना है कि भले ही लाश उनके थाना क्षेत्र में मिली हो। लेकिन घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है। घटना रामपुर क्षेत्र की है सारी कार्रवाई रामपुर एसओ को ही करना है। बुधवार को मिली लाश के बाद गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया सेल के माध्यम से अपना बयान दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग पाया गया है। यहां भी अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्रा के चेहरे पर आयी चोट के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

ये थी घटना

नौ नवम्बर को रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी छात्रा अर्चना पटेल घर से गायब हो गयी। परिजन खोजबीन के बाद थाने पर गए। रामपुर थाने में 11 नवम्बर को पिता रामआसरे पटेल ने गुमशुदगी दर्ज करायी। 7 दिन बाद गुरुवार को छात्रा की लाश बरसठी थाना क्षेत्र के सहरवां में मिली। आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए बरसठी थाना क्षेत्र के सहरमा गांव में पेड़ से उसी के दुपट्टे से लाश को फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया। छात्रा के चेहरे पर घाव कर दिया गया था जिससे उसकी पहचान नही हो पा रही थी। कपड़े के आधार पर पिता ने शव की शिनाख्त की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बताया कि घर मे मोबाइल था उसी का सब उपयोग करते थे लड़की के पास कोई मोबाइल नही था। पिता का कहना है कि अगर आत्महत्या है तो ईट से किसने बेटी के चेहरे पर वार किया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने