धान के खेत में गंभीर रूप से घायल मिली किशोरी के मामले में पुलिस ने एक को उठाया

धान के खेत में गंभीर रूप से घायल मिली किशोरी के मामले में पुलिस ने एक को उठाया

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में धान के खेत में गंभीर रूप से घायल मिली किशोरी के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक किशोरी और एक किशोर को उठाकर पूछताछ की। अब तक जांच टीम ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।

पूछताछ कर रही है। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और मोबाइल भी अब तक बरामद नहीं कर सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद भी पुलिस पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है। लोगों ने बताया कि इस जघन्य घटना में इतने दिनों बीत जाने के बाद भी जिस तरह से हाथ खाली है, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि पुलिस निष्क्रिय है। लोगों ने बताया कि खुलासे को लेकर एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम केवल अंधेरे में तीर चला रही है। मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाने वाले पीड़िता के माता-पिता दिव्यांग हैं।
उन्होंने पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कहा कि अभी तक किशोरी का बयान दर्ज न होने के चलते गंभीर अपराध की धाराओं में वांछितों पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है और न ही उनकी गिरफ्तारी हो सकी है। वहीं पुलिस के मुताबिक एक किशोर के फोन करने पर किशोरी अपने घर से बाहर अकेले उससे मिलने के लिए निकली थी। फोन करने वाला कौन था यह अभी साफ नहीं हो पा रहा है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम कई बिंदुओं से छानबीन कर रही है।
मालूम हो कि बीते छह माह में अब तक छह महिलाओं/ किशोरियों के लापता होने के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज तो कर लिया, लेकिन अब तक केवल चार की ही सकुशल बरामदगी हो सकी है, शेष दो लापता का सुराग लगा पाने में स्थानीय थाना पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच टीम खुलासे के लिए लगी है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने