महिला मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने,और जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप

महिला मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने,और जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक महिला मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर 11 नवंबर की देर रात घर में घुसकर दुष्कर्म करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है।

कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित नायब तहसीलदार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार की अगुवाई में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर दी है। इसमें पीओ डूडा और नगर पंचायत मुंडेरवा की ईओ शामिल हैं। जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला अधिकारी का शुक्रवार को मेडिकल भी कराया।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना कोतवाली के निरीक्षक अनिल यादव को सौंपी गई है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने