सीमेंट कंपनी में कार्यरत युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत,मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

सीमेंट कंपनी में कार्यरत युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत,मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

जौनपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार के कठवतियां रोड पर बुधवार की रात में ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक सिधवन क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट कंपनी में मजदूरी का काम करता था।

जितेंद्र यादव (28) उर्फ डंडू यादव धनुहां रामपुर की कठवतियां की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जितेंद्र यादव को एक चार वर्षीय बेटा कृष्णा तथा दो वर्षीय बेटी लाडो है। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

रामपुर। दो बच्चों के सिर से पिता का सहारा छिन जाने से परिजनों में मातम छा गया। मृतक जितेंद्र यादव की मां जलेबा देवी व पत्नी निशा यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा इसकी चिंता हर किसी को है। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। पिता की दो वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बड़ा भाई नाटे यादव मुंबई में रहकर कार्य करता है।

बस की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

धर्मापुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी अभिषेक कुमार केराकत से वापस जौनपुर के तरफ आ रहा था। गुरुवार को सुबह आठ बजे जैसे ही वह जौनपुर-केराकत रोड स्थित किरतापुर गांव के पास पहुचा तभी सामने से आ रही बस के चपेट में आ गया। घटना से बाइक सवार अभिषेक कुमार(18) घायल हो गया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने