Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जहां मेडिकल शॉप में काम कर रही लड़की ने शॉप के ओनर (owner) से नौकरी छोड़ने की बात कहते हुए काम की कीमत देने को कहती है, तभी दुकान का मालिक नाराज हो गया और साथ ही लड़की को कई बातें भी सुना दी, इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा इसके साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर दुकान के मालिक के ऊपर गुस्सा निकाला, कई लोगों ने इस पर अपने कमेंट भी किए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में आप देख सकते है कितनी बदतमीजी के साथ मेडिकल शॉप ओनर लड़की से बात करते हुए सैलरी न देने की बात कही. मालिक ने कहा पैसा नहीं दूंगा जो करना हो कर लो. बता दें कि मेडिकल शॉप में काम कर रही लड़की ने जब अपने पिछले एक महीने काम का पैसा मांगा तो इस पर दुकान का मालिक नाराज हो गया और कहने लगा कि मैंने तुम्हें काम करने के लिए कहा था क्या, लड़की को स्कूटी खरीद कर देने की बात करते हुए स्कूटी का पैसा लड़की से वसूलने की बात कहता है. पैसे मांगने पर शॉप के मालिक ने कहा मेरे पास हराम के पैसे नही जो मैं सब को देता जांऊ,लड़की से कहा जो करना है कर लो पैसे नहीं दूंगा. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी गूस्से में है और इस पर अपने कमेंट भी कर रहें हैं.
वीडियो देख लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में टिट्वर) पर @gharkekalesh ने इस वीडियो को पोस्ट किया जिस पर कई लोगों ने अपने कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "कुछ समय बाद ये पैसा भी देगा और माफ़ी भी मांगेगा " एक अन्य यूजर ने इस लिखा " किसी की मेहनत की कमाई रख भी कैसे सकते हैं लोग, हद है लेकिन".
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1719956589959098455?t=r26VX43doRSJ4vXTQRPwvQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें