प्रतापगढ़ । जनपद में एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार को चौकी के अंदर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. सिपाही मनीष कुमार पृथ्वीगंज चौकी में तैनात था.
दरअसल, पूरा मामला नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज चौकी का है. कॉन्सटेबल मनीष कुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. चौकी में तैनात सिपाही का शव मिलने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक पुलिसकर्मी मनीष कुमार आजमगढ़ का रहने वाला था.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि कोतवानी नगर की चौकी पृथ्वीगंज पर तैनात आरक्षक मनीष कुमार ने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में सिपाही के सहकर्मियों और परिजनों के साथ बात की जा रही है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या के कारण को लेकर मिश्र ने बताया कि इस संबंध में मृतक के सहकर्मियों से बातचीत की गई, जिसमें बताया कि कुछ परेशानी थी. हालांकि, पूरी जानकारी परिजनों के माध्यम से की जाएगी. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें