तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आज से आगाज ,कई दिग्गज राजनेता व कलाकार होंगे शामिल

तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आज से आगाज ,कई दिग्गज राजनेता व कलाकार होंगे शामिल

जौनपुर। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा। इसके लिए तैयारियां देर रात तक चलती रहीं। कार्यक्रम में कई दिग्गज राजनेता व कलाकार शामिल होंगे।

पहले दिन 501 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधेंगे। महोत्सव का उद्घाटन पांच बजे मुख्य अतिथि महेंद्रनाथ पांडेय व विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री खेलकूद गिरीशचंद्र यादव व ऊर्जा राज्यमंत्री सतीश शर्मा करेंगे।
कार्यक्रम में सुसज्जित पंडाल, वीआईपी दीर्घा, प्रेस गैलरी, आगंतुकों के बैठने आदि का मुकम्मल इंतजाम कर लिया गया है। आलीशान मंच बनाने के लिए वाराणसी की टीम ने काम किया है। इसमें 40 लोगों की एक साथ मौजूदगी की क्षमता है। वहीं मैदान में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा व एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने मौके पर बैरिकेडिंग व व्यवस्था की जानकारी ली। पुलिस के जवानों को उनकी जिम्मेदारी व दायित्वों का बोध कराया। इस दौरान पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश त्रिपाठी, डीडीओ विजय यादव रहे।

महोत्सव को लेकर बदलापुर में सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल
बदलापुर। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली है। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि सात, आठ व नौ नवंबर को आयोजित महोत्सव से एक दिन पहले यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन के लिए इंदिरा चौक पर बैरिकेडिंग करते हुए घनश्यामपुर रोड से वाहनों को फोरलेन की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी क्रम में रामजानकी मोड़ से वाहनों को बदलापुर में घुसने के बजाय फोरलेन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। निरीक्षण भवन के बगल तथा ट्रेजरी आफिस के बगल वाले बाग में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव परिसर से लेकर इंदिरा चौक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर पीजी कालेज, निरीक्षण भवन, रामजानकी मोड़ तक पुलिस की व्यापक व्यवस्था होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छ उपनिरीक्षक, बदलापुर के थानाध्यक्ष संतोष पाठक सिंगरामऊ के थानाध्यक्ष कमलेश कन्नौजिया, महराजगंज के थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, बक्शा के थानाध्यक्ष विवेक तिवारी, तेजी बाजार के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के अलावा छ पुलिस इन्स्पेक्टर, दो सौ पुलिस, 40 दरोगा, 40 महिला सिपाही, दस होमगार्ड, एक प्लांटून पीएसी, एक फायर टेंडर आदि की व्यवस्था की गई। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने