दबंगों ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, और घर में लगा दी आग,पूर्व मंत्री के भाई पर लगा आरोप

दबंगों ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, और घर में लगा दी आग,पूर्व मंत्री के भाई पर लगा आरोप

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर पुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम 7:30 बजे दयाराम सोनकर के घर में आग लग गई। पीड़ित ने एक पूर्व मंत्री के भाई पर आरोप लगाया।दयाराम सोनकर का आरोप है की उनकी पत्नी, बेटी और बहू खेत में काम कर रही थी।

आए कुछ दबंगों ने उनकी बहू के सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गई। इसके बाद दबंगों ने उनके घर पर पहुंचकर घर में रखे जरूरी कागजात के साथ सोफे,दरवाजे,शौचालय, फ्रिज,कूलर आदि समान को तोड़कर उसमें आग लगा दी। मौके से उनकी पत्नी व बेटी घर से भाग कर बाहर अपनी जान बचाई तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी घायल बहू को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने बताया की जमीन का विवाद चल रहा है। जिसके कारण यह घटना हुई है। सराय ख्वाजा के क्राइम इंस्पेक्टर एसके शुक्ला ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है घर पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पीएसी की तैनाती कर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने