जौनपुर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच के लिए दुआओं और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है।हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम की जीत चाहता है। जिसके लिए लोग भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद से ही जीत के लिए शुभकामना देना शुरू कर दिये हैं। जनपद में लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर शुभकामना और विजय की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद के कृष्णा हार्ट,इंफ़रटिलिटी एवं ट्रामा सेंटर पर मंत्रोचारण और नारियल फ़ोड कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया । डॉ एचडी सिंह, डॉ रोबिन सिंह, डॉ मधु शारदा, डॉ काशिब, डॉ के.डी सिंह ,मुमताज़, अजय श्रीवास्तव, गगनेंद्र प्रताप सिंह, सुजीत सिं,ह प्रदीप मौर्य, एवं कृष्ण हार्ट केयर की डायरेक्टर सुमन सिंह महेश यादव इत्यादि ने भारत की क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन टीम बनने के लिये मन्नत और पूजा किया ।
देखे वीडियो👇
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1725919928732012945?t=-f1ZatIMtHII0Rzw8-l3Zg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें