जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एबीसी आईडी (ऐकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट) की वेबसाइट न चलने से परेशानी हो रही है। छात्रों का परीक्षा फार्म भरने से पहले इसमें डॉटा अपलोड किया जाता हैं।
इससे महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं। जिसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर व गाजीपुर के 575 महाविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई थी। दोबारा दो दिन के लिए तिथि बढ़ाई गई और इसे 13 नवंबर तक कर दिया गया। इसके बावजूद कई लोग एबीसी आईडी की वेबसाइट न चलने के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। नियम के अनुसार जिन छात्रों ने अपनी एबीसी आईडी नहीं बनाई है वे छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। जिसको लेकर छात्रों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म छूट गया है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें