महिला अभिभावक द्वारा छात्र की पिटाई के प्रकरण में अनुपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, अन्य पर भी गिरी गाज

महिला अभिभावक द्वारा छात्र की पिटाई के प्रकरण में अनुपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, अन्य पर भी गिरी गाज

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मछलीशहर प्रथम में महिला अभिभावक द्वारा छात्र की पिटाई के समय पूरे स्टाफ के अनुपस्थित पाए जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित तथा शिक्षामित्र समेत दो सहायक

अध्यापकों का एक दिन का वेतन अदेय किया है।
मालूम हो कि मंगलवार को उक्त विद्यालय में एक महिला अभिभावक आकर सुबह सवा नौ बजे एक छात्र की पिटाई कर दी। जिस समय घटना घटित हुई, उस समय विद्यालय में शिक्षक समुदाय अनुपस्थित रहा। अखबार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए बीएसए गोरखनाथ पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में घटना की पुष्टि करते हुए अध्यापकों के अनुपस्थित पाए जाने की रिपोर्ट दी है जिसके सापेक्ष जिला बेसिक शिक्षा धिकारी ने प्रधानाध्यापक उषा यादव को निलंबित कर दिया है तथा शिक्षा मित्र राधेश्याम,महिला शिक्षिका सादिया सुल्ताना और प्रियंका यादव का एक दिन का वेतन अदेय कर दिया है। साभार एसएच।

डॉ गोरखनाथ पटेल ,बीएसए जौनपुर 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने