चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर मिड डे मील के खाद्यान्न सहित हजारों के सामान पर किया हाथ साफ

चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर मिड डे मील के खाद्यान्न सहित हजारों के सामान पर किया हाथ साफ

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र शरीफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने बीती रात आधा दर्जन कमरों के ताले तोड़कर मिड डे मील के खाद्यान्न सहित हजारों के सामान की चोरी कर ली। छुट्टी होने के कारण सुबह ग्रामीणों को ही सबसे पहले घटना का पता चला।

जिसके बाद प्रधानाध्यापक को सूचना दी गई तो उन्होंने थाने में तहरीर दी। सहायक शिक्षक अर्पित सिंह ने बताया कि रसोईघर से खाली सिलिंडर, 2 बोरा गेहूं, 4 बोरा चावल, रसोइयों के कपड़े सहित तेल, मसाला आदि पर हाथ साफ कर दिया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने