रामनरेश प्रजापति, जौनपुर
जौनपुर। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह की जमीन को जबरदस्ती जोतने,मारपीट,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी दिनेश सिंह (गुड्डू )पुत्र रामकुमार सिंह, रणविजय सिंह (दद्दू )पुत्र पारसनाथ सिंह तथा रमन सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी पट्टी नरेंद्रपुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं 523,504 ,506 ,427 के तहत थाने में एफ आई आर दर्ज हुई है। प्रबंधक ने थानाध्यक्ष को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उपरोक्त आरोपियों द्वारा स्कूल की जमीन में कुछ हिस्से को 29 अक्टूबर को दोपहर आकर जबरदस्ती जोत कर चले गए।उक्त लोगों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज ,जान से मारने की धमकी का आरोप है।पीड़ित ने अपने और अपने परिजनों के साथ जान- माल को खतरा और अप्रिय घटना की आशंका जताई है।डायल 112 को अवगत कराया गया जिसमें पुलिस पहुंची थी।प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि उक्त आरोपियों ने स्कूल के बच्चों को उठा ले जाने की धमकी भी दी है। शिकायत में कहा गया है कि नवंबर 2018 में भी इसी प्रकरण पर थाने में शिकायत दर्ज हुई थी।उन्होंने कहा है कि ऐसे मनबढ़ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से बच्चों और विद्यालय के कर्मचारियों में भय व्याप्त है ।जबरदस्ती खेत की जुताई करने से उगी हुई चने की फसल भी उक्त लोगों द्वारा नष्ट करने का आरोप लगा है।प्रबंधक ने विद्यालय की छवि धूमिल होने की भी बात कही है।थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें