कासगंज । जिले में रविवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज कराने गए पति-पत्नी संग गई उनकी मासूम बिटिया से उनके कार के ड्राइवर ने गाड़ी में छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ड्राइवर ने बेटी को बिस्किट दिलाने के बहाने ले जाकर कार में मोबाइल पर अशलील वीडियो दिखाई और दरिंदगी का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को शहर के एक पॉश इलाके के रहने वाला व्यक्ति ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए कार से जिला अस्पताल गया था। उनकी नौ साल की बेटी भी साथ थी। पति-पत्नी इलाज कराने में लग गए तभी कार का ड्राइवर अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला नवाब उनकी बेटी को बिस्किट दिलाने के बहाने ले गया और कार में बेटी को अश्लील वीडियो दिखाई और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। आरोप है कि, उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। बेटी के कुछ देर तक नहीं आने पर पिता कार पर पहुंचे तो बेटी ने उसके साथ की गई हरकत के बारे में बताया।
पी़ड़ित पिता ने फौरन इस घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दे दी। जिस पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस और शहर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राघव मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर से आरोपी ड्राइवर अब्दुल सलाम को हिरासत में ले लिया है। सीओ सिटी अजित सिंह ने भी पहुंचकर जानकारी ली और पीड़ित की तहरीर पर तत्काल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
सीओ सिटी अजीत सिं के अनुसार जिला अस्पताल में माता-पिता के साथ गई नौ वर्ष की बालिका से छेड़छाड़ की घटना संज्ञान में आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच तत्काल कार्यवाही की है। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दूवादी संगठन नेता पहुंचे, जताया आक्रोश
कासगंज। घटना की जानकारी पाकर हिन्दू वादी संगठन भी पहुंच गए। बजरंग दल समेत संगठनों के नेताओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया। पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन देकर हिन्दूवादी संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को समझाया। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें