फतेहपुर। जिले में थरियांव थाना के बाहर गुमटी रखकर गुजारा करने वाले नाबालिग का एक पुलिसकर्मी का मालिश करते वीडियो वायरल हुआ है। नाबालिग थरियांव थाना के बाहर गुमटी रखकर जीवन यापन करता है।
गुमटी हटने के डर से रोज इस कर्मी के हाथ पैर दबाना मजबूरी बन गया है।
फिलहाल हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे है। वायरल वीडियो में मालिश कराने वाला व्यक्ति जेल भेजने तक की बात कह रहा है। लोगों कहना है कि रोज शाम दुकान में नाबालिग मालिश करता है। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी थरियांव में लंबे समय से कार्यरत है।
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उच्च अधिकारी पुलिस की छवि को सुधारने को मित्रवत व्यवहार की सीख देते हैं, लेकिन इस तरह के वीडियो पुलिस महकमे की फजीहत करा रहा है।
पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं लोग
वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल जेल भेजने तक की बात कह रहा है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रोज शाम दुकान में नाबालिग मालिश करता है। गुमटी हटाने के डर से नाबालिग की मालिश मजबूरी बन गई है। वायरल वीडियो को देखकर लोग थरियांव पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं। साभार ए यू।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/007vivekmishra/status/1721757417405653472?t=fL7raLkGILEIVk3Gwoackg&s=19
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें