पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइडलाइन का अनदेखा करना पड़ा भारी,केस दर्ज

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइडलाइन का अनदेखा करना पड़ा भारी,केस दर्ज

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मंगलवार की शाम को मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गाइडलाइन को दरकिनार कर रैली निकाल रहे थे।

थाना कोतवाली क्षेत्र के शंकरमंडी चौकी प्रभारी कंचन पांडेय ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को दिन में लगभग नौ बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज से जन एकता रैली निकाल रहे थे।

दस दौरान सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। आरोप है कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया। कोतवाली पुलिस पुलिस ने धारा 188 व ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की विवेचना करने में जुटी है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने