भारत माता का जयकारा लगाने पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो एक बार नही जीवन भर जयकारा लगाएंगे, धनंजय सिंह

भारत माता का जयकारा लगाने पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो एक बार नही जीवन भर जयकारा लगाएंगे, धनंजय सिंह

जौनपुर। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि प्रशासन की अनुमति लेकर ही उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को जन एकता यात्रा निकाली थी।

कुछ लोग हैं जिन्हें यह पच नहीं रहा है। उन्हीं के इशारे पर मुकदमा दर्ज कराया गया। अगर वंदे मातरम् व भारत माता का जयकारा लगाने पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो वह एक बार नहीं आजीवन जयकारा लगाते रहेंगे।

बुधवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए धनंजय ने कहा कि रैली में प्रशासन ने उनका पूरा साथ दिया। हमने रैली में शामिल लोगों को बुलाया नहीं था। हम तो अकेले ही कुछ साथियों के साथ मोहम्मद हसन इंटर कालेज से चले थे। रास्ते में हाथों में तिरंगा लिए हर उम्र के लोग शामिल होते गए। कहा कि हाल में ही मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम हुआ। फुल साउंड में डीजे बजाते हुए लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। उस दौरान कितने लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किए। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रशासन ने उनसे अपील की थी कि विकास भवन में चल रहे कार्यक्रम को देखते हुए वह एक घंटे बाद अपनी रैली निकालें। हमने वैसा ही किया। साभार एचटी।

फाइल फोट

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने