जौनपुर। जिले में रहस्यमयी बुखार ने लोगों के भीतर खौफ पैदा कर दिया है। वायरल फीवर में जांच में जब डेंगू या चिकन गुनिया जैसी बीमारी के लक्षण नहीं मिल रहे हैं तो डाक्टर स्क्रब टाइफस की आशंका में मरीज का सैम्पल बीएचयू भेज रहे हैं।
इस वर्ष अब तक 16 लोग स्क्रब टाइफस की चपेट में आ चुके हैं। एक हफ्ते में चार मरीजों में स्क्रब टाइफस के लक्षण मिले हैं। जानकारों का मानना है कि यह एक तरह का नया वायरस है लेकिन पुष्ट न होने पर फीवर ही मानकर चल रहे हैं। इस बीमारी में होम्योपैथ की दवाएं काफी कारगर साबित हो रही हैं।
मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में डेंगू, टायफस व चिकनगुनिया जैसी अज्ञात बीमारी लोगों में हो रही है। इसमें प्लेटनेट कम हो जाती है। जिससे बुखार, उल्टी, व कमजोरी होने लगती है। शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल में 1278 मरीजों की ओपीडी हुई। इसमें लगभग चार सौ बुखार के मरीज आए। सबसे अधिक लाइन बाजार, मियांपुर, हुसैनाबाद, कटघरा, मतापुर में अधिक मरीज पाए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि 20 अक्तूबर तक 385 मरीज डेंगू के मिले हैं। जिस इलाके में एक बार फागिंग, एंटीलाराव सोर्स इंडक्शन हो जाता है। वहां पर तीन साल तक बहुत कम डेंगू के मरीज मिलने की सम्भावना होती है।
बचाव व सुझाव
फीवर आने पर बगैर चिकित्सक सलाह के दवा न लें
सरकारी अस्पतालों में जांच करायें, यहां सेम्पल रखा जाता है,दोबारा जांच हो सकती है
दिक्कत होने पर बड़े जिला अस्पताल के अलावा अस्पतालों की दिखायें
तरल पेय पदार्थ अधिक मात्रा में लें, ताकि सैलाइन की जरूरत न पड़े
जूस, पानी, डाब का पानी स्वच्छ स्थानों से ही लें
घरों में सफाई करें, चूहों से बीमारी फैलती है इससे दूर रहे
60 सैम्पल बीएचयू भेजे गये, 16 मरीज मिले
'बुखार होने पर जांच में डेंगू या चिकनगुनिया की जांच करायी गयी। पाजिटिव रिपोर्ट आयी तो उसका इलाज कराया गया। निगेटिव रिपोर्ट के बाद यदि बुखार नहीं उतर रहा है सैम्पल स्क्रब टाइफस जांच के लिए सैम्पल बीएचयू भेजा जा रहा है। इस वर्ष अभी तक 60 सैम्पल भेजे गये इनमें16 मरीज स्क्रब मिले हैं। डा. जियाउल हाक: महामारी रोग विशेषज्ञ। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें