स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत कूबा महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को टैबलेट वितरित

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत कूबा महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को टैबलेट वितरित

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए कमर कस ली है। दो करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जा रहे है। युवाओं को नई टेक्नोलाजी के मुताबिक टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जा रहे है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत क्षेत्र के आजमगढ़ के लालगंज तहसील अंतर्गत कूबा महाविद्यालय में ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह"सोनू "ने 87 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किया ।

टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र के चेहरे

अनुराग सिंह "सोनू " ने छात्रों को स्वस्थ जलपान, खानपान एवं शयन शैली को अपनाते हुए टेक्नोलॉजी के विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी।

प्राचार्य अभिमन्यु यादव ने छात्रों को टेक्नोलॉजी के विवेकपूर्ण उपयोग एवं छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अनवरत प्रयास तथा ज्ञान वृद्धि के लिए टेक्नोलॉजी के सजग एवं विवेकपूर्ण उपयोग के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन राणा प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह, अजय विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

छात्रों को टैबलेट वितरित करते हुए

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने