लक्ष्मी माता प्रतिमा विसर्जन के बाद प्रसाद व भंडारे का किया गया वितरण, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

लक्ष्मी माता प्रतिमा विसर्जन के बाद प्रसाद व भंडारे का किया गया वितरण, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

पंकज कुमार ,अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर। जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर सिध्दनाथ में श्री श्री महालक्ष्मी पूजा समिति नव युवक मित्र मंडल आस्था के साथ धनतेरस को पंडालों में स्थापित लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन पांच दिन बाद दूज के दिन बुधवार को गाजे बाजे  डीजे के साथ किया गया। और वही सोमवार को लक्ष्मी माता का जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया।गायक कलाकारो ने देवी गीत के माध्यम से अपनी कला का किया प्रदर्शन गाया देवी गीत श्रद्धालु ओ ने देवी गीत सुनकर हुए भाव विभोर ।इससे पूर्व पंडालों में विधि विधान से हवन हुआ। इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर सिध्दनाथ गांव में लाउडस्पीकर पर बजते गीतों के साथ मां लक्ष्मी के जयकारों से गूंज उठा।सुबह से ही पंडाल में  विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गईं। पंडाल में पंडित सुशान्त के द्वारा मंत्रोच्चार  कर हवन पूजन करने के बाद 1बजे होने के बाद पंडाल से मंत्रों की धुन गूंजने लगी। मां लक्ष्मी का अंतिम पूजन करके हवन की तैयारी चल रही थी। मां की आरती के बाद हवन अनुष्ठान किया गया। धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री महालक्ष्मी पूजा समिति नव युवक मित्र मंडल के सदस्य ट्रालिय पर मां की प्रतिमा और साउंड सिस्टम सजाने में मशगूल हो गए। आपको बता दें कि दोपहर बाद विसर्जन की तैयारियां पूरी होती दिखीं।एक दो तीन चार माता जी की जय-जयकार। प्रेम से बोलो भइया, जय लक्ष्मी मइया। दिन बीतते ही इन नारों के शोर से गांव कीं सभी गलियां गूंज उठीं। जगह-जगह शाम होते ही माता के डोले उठने लगे। समिति के सदस्यों ने देवी प्रतिमाओं को पूरे नगर का भ्रमण कराया।  समिति के सदस्य डीजे की धुन पर नचाते चल रहे दिखे लोग। इन्हीं में से कुछ लोग सबको प्रसाद वितरित करते रहे। देर शाम माझा कम्हारिया राम घाट घाघरा नदी मे प्रतिमा का आरती के बाद विसर्जन कर दिया गया।
लक्ष्मी प्रतिमा का हुआ विसर्जन।और वही प्रसाद और भंडारा में सब्जी पुरी का किया गया वितरण सैकड़ों श्रद्धालु भंडारा में हुए शामिल माता का प्रसाद किया ग्रहण।लोगों की भारी भीड़ रही। इस मौके पर राम अवध निषाद दिनेश देहाती गायक , दीपक निषाद विकास निषाद धर्मेन्द्र निषाद अशोक निषाद निबेलाल निषाद राम कुमार निषाद रामनाथ निषाद चन्द्रनिलेश  सतीराम सोहन निषाद कम्प्यूटर आपरेटर ,श्यामनन्द निषाद रोजगार सेवक, राममिलन निषाद सागर,राम मिलन निषाद एल आई सी अभिकर्ता, जितेन्द्र उर्फ जीतू अच्छेलाल लालचंद निषाद अकाश सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने