जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर गांव में बृहस्पतिवार को पत्नी ने पैसा नहीं दिया तो पति ने कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर गांव निवासी राजेश कुमार बिंद (35) अपनी पत्नी से पैसा मांग रहा था। पत्नी ने जब पैसा नहीं दिया तो वह गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा लिया। हालात बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पत्नी शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया है। घटना के पीछे के कारण की पड़ताल की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें