आजमगढ़। 100 शैय्या अस्पताल लालगंज पर अक्सर ही एक मेडिकल स्टोर का दलाल मरीजों व कर्मचारियों के साथ हंगामा करता था। इसे संज्ञान में लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने दलाल के खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस दलाल की तलाश में जुट गई है।
जिला अस्पताल पर दलालों के बीच आपस में मारपीट तक का मामला सामने आ चुका है। ऐसा ही कुछ हाल 100 शैय्या अस्पताल लालगंज पर भी देखने को मिल रहा है। यहां एक मेडिकल स्टोर का दलाल सक्रिय है, जो प्राय: मरीजों को अपने चहेते दवा की दुकान से दवा खरीदने का दबाव बनाता था। इतना ही नहीं कर्मचारी बीच में कुछ बोल देते तो उनसे भी गाली-गलौज करता था। कुछ मरीजों व कर्मचारियों ने दलाल सुनील यादव की शिकायत चिकित्सा अधीक्षक से लिखित रूप में की। चिकित्सा अधीक्षक ने देवगांव कोतवाली में दलाल के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
मरीजों व कर्मचारियों ने सुनील यादव नाम के व्यक्ति के बाबत शिकायत की थी। वह नशे में धुत होकर अस्पताल में घूमता था और मरीजों कर्मचारियों को अपने चहेते दुकान से दवा खरीदने का दबाव बनाता था। कई बार उसे समझाया जा चुका था। इसके चलते लिखित शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ देवगांव कोतवाली में तहरीर दी गई। - डॉ. सुरजीत सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, 100 शैय्या अस्पताल, लालगंज। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें