किशोरी का गला रेतने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशोरी का गला रेतने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात दिन पूर्व किशोरी का गला रेतने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को एक ईंट भट्ठे से गिरफ्तार किया। हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।

पूछताछ के बाद बुधवार को चालान कर दिया। वहीं पूछताछ के लिए पकड़े गए सभी सात लोगों के घटना में संलिप्ता न पाए जाने पर छोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म की आशंका के मद्देनजर भेजी स्लाइड की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज सिपाहियों के साथ नवली गांव के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में वांछित कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी शादीशुदा है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि किशोरी के साथ पहले कई बार दुष्कर्म कर चुका है। किशोरी को जान से मारने के लिए उसने चाकू से गला रेता। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। साभार ए यू।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने