प्रतियोगी छात्र की हत्या में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,लूटी गई कार,तमंचा व कारतूस बरामद

प्रतियोगी छात्र की हत्या में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,लूटी गई कार,तमंचा व कारतूस बरामद

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के दुर्वासा रोड पर पश्चिम पट्टी गांव के पास शनिवार की सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से हत्या कर लूट गई कार के साथ तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। प्रयागराज से प्रतियोगी छात्र को उसके कार के साथ अगवा कर छात्र की गला रेत कर हत्या कर शव को फेक दिया गया था। पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

देवरिया जनपद के भईल थाना क्षेत्र के कपरीपार गांव निवासी दुर्गेश कुमार मिश्र प्रयागराज में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। वह दो साल से प्रयागराज में ही अपने रिश्तेदार की कार चला कर अपना खर्च चलाता था। कुछ लोग उसकी कार जौनपुर के लिए बुक कर लिवा गए थे। रास्ते में दुर्गेश की हत्या कर अहरौला थाना क्षेत्र के बरामदपुर पुल के पास शव को फेक दिया था। 14 अक्तूबर को उसकी लाश मिल थी। घटना की सूचना मिलने पर पिता श्रीनरायण मिश्र ने पहचान की। पिता की तहरीर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

शनिवार की सुबह अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में प्रतियोगी छात्र की हत्या में शामिल बदमाश कार के साथ दुर्वासा-गहजी मार्ग पश्चिम पट्टी महलिया के पास मौजूद हैं। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी की। बदमाश स्वयं को पुलिस से घिरता हुआ देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में अंकित सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव के दाएं पैर में गोली लगी, वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके साथ ही कार में बैठे नवनीत सिंह निवासी बहुआरा थाना बैरिया जनपद बलिया व निशांत सिंह निवासी कबिलहा थाना देवगांव को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दिक्षित ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई कार, दो एटीएम, दो मोबाइल, 10 हजार पांच सौ रुपये नकद, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

35 सौ में बुक कराई थी कार, लूट के लिए की थी हत्या

आजमगढ़। पांच बदमाशों ने घटना की प्लानिंग की थी, चार लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था। प्रयागराज से जौनपुर के लिए 35 सौ रुपये में दुर्गेश कुमार मिश्र की कार को बुक कराया था। दुर्गेश ने अपने मालिक से 30 हजार रुपये नगद लिया था। जौनपुर पहुंचने के पश्चात बदमाशों ने चालक को अतिरिक्त पैसा देकर आजमगढ़ जाने के लिए कहा। गाड़ी आजमगढ़ के माहुल-अहरौला मार्ग के बीच पहुंचते ही बदमाशों ने एकांत स्थान पाकर शराब के फूटे हुए बोतल से चालक के गले पर वार कर हत्या कर दी। शव को बरामदपुर पुलिया के पास फेंक दिया था। बदमाशों ने चालक के पास रखा 30 हजार रुपये, कार, दो एटीएम, आधार कार्ड व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गये थे। साभार एचटी।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने